SBI Credit Cards Online Apply,Features,Types की हिंदी जानकारी

हमारे हिंदी ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है.पिछली पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी थी की Credit Card Kya Hota hai Or Credit Card Ke Liye Apply Kaise Kare.यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो पहले वह पोस्ट पूरी ज़रूर पढ़े.


इस पोस्ट में हम आपको SBI Credit Cards के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है,की कैसे आप यह क्रेडिट कार्ड के अप्लाई कर सकते है.यदि आप भी SBI Credit Card की Online Apply,Features,Eligibility,Types आदि की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े.


SBI-credit-cards-in-hindi


एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या है ? What is SBI Credit Card in Hindi ?


क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसमे ग्राहक को किसी वस्तु या उत्पाद खरीदने या पेमेंट करने के लिए उधार धन मिलता है और वह उधार धन ग्राहक को ब्याज व सर्विस चार्ज को मिलकर वापिस देने होते है.आजकल बाज़ार में Credit Card को जारी करने वाली बहुत सी फाइनेंसियल कम्पनियां व बैंक उपलब्ध है.ग्राहक किसी भी के पास जाकर क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है.


लेकिन यदि भारत में सबसे भरोसेमंद Credit Card Issue करने वाले बैंक का नाम लिया जाये तो पहले नंबर पर State Bank Of India का नाम आता है.स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा Credit Card भी जारी किये जाते है.


SBI जिस प्रकार के Credit Card जारी करता है उसको SBI Credit Card कहा जाता है.भारत में SBI CARDS के बहुत अधिक संख्या में ग्राहक है.क्योकि SBI Cards भरोसे और सर्विस के मामले में बढ़िया है.इस कारण SBI Credit Cards बनवाने के लिए अधिक लोग Online आवेदन करते है.


SBI CARDS का बहुत सी Online Shopping Portals,Market Stores,Merchant Website के साथ टाईअप होता है.जिसका सीधा फायदा ग्राहक को होता है,क्योकि जब इन Websites के द्वारा ग्राहक अपने SBI CREDIT CARD का Use करके Payment करता है तो उसको बहुत से ऑफर मिलते है जैसे Cashback,Rewards,10 % Discount आदि.


इस कारण लोग SBI Credit Cards के लिए Online Apply करते है,क्योकि यदि SBI Cards की दूसरी किसी Financial Company के Credit Cards के साथ तुलना की जाये तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड सर्विस,फीचर के मामले में बेहतर साबित होते है.



एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग प्रकार , SBI Credit Card Types in Hindi ?


SBI Cards के बहुत से प्रकार उपलब्ध है.ग्राहक की अपनी ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है.नीचे हम आपको जानकारी दे रहे है की किस-किस प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध होते है.


SBI Cards में यह Types उपलब्ध है.


  1. SBI Lifestyle Credit Cards
  2. SBI Reward Credit Cards
  3. SBI SHOPPING Credit Cards
  4. SBI Credit Travel & Fuel Cards
  5. SBI Banking Partnership Credit Cards
  6. SBI Business  Credit Cards


अब यदि एसबीआई लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड की बात की जाये तो इसमें आपको यह क्रेडिट कार्ड प्रकार देखने को मिलते है.


  • SBI Card ELITE
  • Doctor's SBI Card (in association with IMA)
  • SBI Card ELITE Advantage
  • Doctor's SBI Card


अब यदि एसबीआई रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड की बात की जाये तो इस केटेगरी में आने वाले क्रेडिट कार्ड यह है.


  • SBI Card PRIME
  • Apollo SBI Card
  • SBI Card PRIME Advantage
  • Tata Platinum Card
  • Tata Titanium Card


अब यदि एसबीआई शौपिंग क्रेडिट कार्ड की बात की जाये तो इसमें भी आपको यह Credit Card Options मिल जाते है.

  • SimplyCLICK SBI Card
  • SimplySAVE SBI Card
  • fbb SBI STYLEUP Card
  • Central SBI Select+ Card
  • Central SBI Select Card
  • SBI Card Unnati
  • SimplyCLICK Advantage SBI Card
  • SimplySAVE Advantage SBI Card


एसबीआई के क्रेडिट ट्रेवल व फ्यूल कार्ड्स के अन्दर यह Credit Card मिलते है.


  • Etihad Guest SBI Premier Card
  • Etihad Guest SBI Card
  • BPCL SBI Card
  • Yatra SBI Card
  • Air India SBI Signature Card
  • Air India SBI Platinum Card
  • Chennai Metro SBI Card
  • Mumbai Metro SBI Card
  • IRCTC SBI Platinum Card


एसबीआई बैंकिंग पार्टनरशिप क्रेडिट कार्ड्स में यह कार्ड्स मिल जाते है


  • .Allahabad Bank SBI Card ELITE
  • Allahabad Bank SBI Card PRIME
  • Allahabad Bank SimplySAVE SBI Card
  • Karnataka Bank SBI Platinum Credit Card
  • Karnataka Bank SBI SimplySAVE Card
  • South Indian Bank SBI Platinum Credit Card
  • South Indian Bank Simply Save SBI Card
  • Federal Bank SBI Platinum Credit Card
  • Federal Bank SBI Credit Card
  • KVB SBI Signature Card
  • Karur Vysya Bank - SBI Platinum Credit Card
  • Karur Vysya Bank - SBI Card
  • Oriental Bank of Commerce - SBI Platinum Credit Card
  • Oriental Bank of Commerce - SBI Card
  • Bank of Maharashtra - SBI Platinum Credit Card
  • Bank Of Maharashtra - SBI Card


SBI बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स में यह विकल्प उपलब्ध है.


  • SBI Card ELITE Businesss
  • SBI Card PRIME Business


कुल मिलाकर SBI Cards के अन्दर 44 अलग - अलग केटेगरी के Credit Cards उपलब्ध है,जिनकी अलग -अलग Credit Card Limit,नियम व शर्ते होती है.ग्राहक जिस भी किस्म का कार्ड प्राप्त करना चाहता है,SBI उसको उसी प्रकार का कार्ड उपलब्ध करवा देती है.

जैसे यदि Shopping Credit Cards,Business Credit Cards आदि.


इन सभी कार्ड्स की पूरी जानकारी पाने के लिए आप SBI कार्द्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.




सबी ( एसबीआई) क्रेडिट बनवाने के लिए क्या करे ? How To Online Apply For SBI Credit Cards in Hindi ?

जैसा की हम ऊपर आपको जानकारी दे चुके है की आप 44 प्रकार के Credit Cards में से अपनी ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है.इसके लिए आप SBI क्रेडिट कार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.




एसबीआई ( सबी ) क्रेडिट कार्ड्स बनवाने के फायदे,Advantage Of SBI Credit Card in Hindi ?



चूँकि इस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ग्राहक ज्यादा भरोसा करते है,क्योकि इसमें आपको बहुत से फायदे होते है.जैसे की

Lower Interest Option - एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दर लगती है.जिससे ग्राहक को फायदा होता है.उसको ज्यादा पैसे चुकाने से राहत मिलती है.

Encash - एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ग्राहक अपनी लिमिट से ज्यादा भी पेमेंट करने के लिए Encash का इस्तेमाल कर सकता है जो की 48 घंटे में उसके क्रेडिट कार्ड में ऐड हो जाता है.

Insurance - सबी क्रेडिट कार्ड पर आप 3 अलग - अलग प्रकार के बीमा आप्शन में से किसी एक का चुनाव कर सकते है.इसमें Health Issue,Accidents,Card Loss और Card चोरी हो जाने के बीमा कवर शामिल होते है.

Utility Bill Payments - क्रेडिट कार्ड के माध्यम के द्वारा आप तेजी से व बहुत आसानी से यूटिलिटी बिल पेमेंट्स कर सकते है.



हम उम्मीद करते है एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको समस्त पूरी जानकारी मिल गयी होगी.किसी भी प्रकार के सवाल का हल जानने के लिए आप नीचे कमेंट ज़रूर करे.हम आपके सभी कमेंट्स का जबाव देंगे.Sate Bank Of India (SBI) Credit Card Online Apply,Features,Types,Eligibility से संबंधित हमारी इस ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी ज़रूर करे.

Note - यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है.

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।