Microsoft Excel Online Free में इस्तेमाल कैसे करे ? पूरी जानकारी

माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल एक काफी अच्छा Office Tool है जिसकी मदद से हम अपने Important Data को spreadsheet के रूप में Manage कर सकते है। Microsoft Excel का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कम्प्युटर में Microsoft Office Suite को डाउनलोड और इन्स्टाल करना होगा। क्योकि माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल प्रोग्राम माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस सुइट के साथ दूसरे प्रोग्राम्स के साथ होता है। लेकिन यदि आप Microsoft Office को अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल नहीं करना चाहते है लेकिन Microsoft Excel का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको Microsoft Excel Online Version का इस्तेमाल करना होगा।




आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल ऑनलाइन वर्शन का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। How To Use Microsoft Excel Online Version For Free [ Full Information in Hindi ] । 

How -to-Use-Microsoft-Excel-Online-Version-For-Free- Full-Information-in-Hindi

माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल ऑनलाइन इस्तेमाल कैसे करे ? पूरी जानकारी हिन्दी में How To Use Microsoft Excel Online ?


सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट बनाना होगा क्योकि बिना Microsoft Account Create किये आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है। फ्री में अकाउंट बनाने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढे। 

Microsoft Account Create करने के बाद आपको नीचे दिये गए सभी चरणो का अनुसरण करना है। 

पहला चरण - सबसे पहले आप गूगल पर जाकर Microsoft Excel Online सर्च करे। उसके बाद सर्च रिज़ल्ट में जो पहली वैबसाइट दिखाई देगी उस पर क्लिक करे। 

google-search-on-microsoft-excel-online


दूसरा चरण - उस वैबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Microsoft Account के द्वारा Login कर लेना है। लॉगिन करने के लिए पहले अपना Email Address एंटर करे। 

sign-in-with-microsoft-account


अब अपना माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट पासवर्ड दर्ज करे और Sign in पर क्लिक करे। 

microsoft-account-login


तीसरा चरण - अब आप Microsoft Excel Online Website पर पहुँच जायेंगे इसमे आपको सबसे पहले New Blank Excel Workbook पर क्लिक करना है। अब Microsoft Excel Online Layout आपके सामने होगा। 

new-blank-excel-workbook


चतुर्थ चरण - अब आपके सामने Excel Spreadsheet Open है आप अपना काम कर सकते है। अब आप अपने अनुसार Excel Spreadsheet को एडिट कर सकते है। अब जब आपने अपना Excel Workbook का सारा काम कर लिया है उसके बाद आपको File बटन पर क्लिक करना है। 

file-button-excel-tab


पांचवा चरण - जब आप File पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको Save As पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Download A Copy पर क्लिक करना है। जिसके द्वारा आपने जो Online Excel Spreadsheet Create की है उसको आप अपने कम्प्युटर आदि में Download भी कर सकते है। 

save-excel-workbook-and-download-workbook-copy


तो पाठको आज की इस पोस्ट में आपने सीखा की कैसे Microsoft Excel Online Free Use करके Online Microsoft Excel Spreadsheet Create की जाती है और उसकी Copy Download की जाती है। यदि इस पोस्ट से संबन्धित आपके कोई सवाल या विचार है तो आप कमेंट में जरूर बताए। हम आपके सभी सवालो का जबाव देंगे इस पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर शेयर भी जरूर करे। 

🙏केवल पढ़ कर मत जाये, जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे🙏

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।